उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करने चलाया जा रहा कॉलेज चलो अभियान

0

आलीराजपुर। शासकीय महाविद्यालय भाबरा द्वारा विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश हेतु प्रेरित करने के लिए कॉलेज चलो अभियान चलाया जा रहा है । महाविद्यालय के प्राचार्य एस एस डोडवे द्वारा कालेज चलो अभियान को संचालित करने हेतु कॉलेज चलो समिति का गठन किया गया।

जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश हेतु प्रेरित करना है जिसके अंतर्गत समिति द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय भाबरा, एकलव्य आवासीय विद्यालय  व शासकीय उ.मा.विद्यालय सेजावाड़ा में विद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थियों से संपर्क किया गया। विद्यालय में जाकर व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से महाविद्यालय में उपलब्ध सुविद्याएँ, विद्यार्थियों के लिए शासन की योजनाओं, नवीन शिक्षानीति और प्रवेश संबंधित जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है। कालेज चलो अभियान के अंतर्गत गठित समिति द्वारा विद्यालय के प्राचार्य से भेंट कर “नई शिक्षा नई उडान” पत्रिका, नई शिक्षा नीति की छायाप्रति  एवं नवीन प्रवेश प्रक्रिया की छायाप्रति भी उपलब्ध कराई जा रही है। अभियान का उद्देश्य विद्यालय के बाद  विद्यार्थियों को उच्चशिक्षा हेतु महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रेरित करना है। प्राचार्य  एस एस डोडवे के निर्देशन में कालेज चलो अभियान का नेतृत्व समिति के नोडल अधिकारी प्रोफेसर संदीप बामनिया l, डॉ नवनीत सांकला, डॉ रेशम बघेल व प्रो. नीलेश परमार द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.