सेल्समैन की हड़ताल से उचित मूल्य की दुकानों में लगे ताले, ग्रामीण उपभोक्ता परेशान

- Advertisement -

अलीराजपुर live के लिए फिरोज खान बबलू की ये खास रिपोर्ट

अलीराजपुर की शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समेन व कर्मचारियों के हडताल पर चले जाने के चलते राशन उपभोक्ता दुकान के चक्कर लगाते नजर आ रहे है। चशे आजाद नगर क्षेत्र की दि विपरण सहकारी सस्था “बेहडवा” उचित मूल्य की दुकान मे हडताल के चलते दुकान मे ताले लगे होने के चलते राशन उपभोक्ता दुकान पर सेल्समैन का रास्ता देख कर दो तीन घण्टे इन्तजार कर बिना राशन लिये लोट रहे है । उपभोक्ताओं को यह नही पता की सेल्समैन अपनी शासन से विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर है । ये उपभोक्ता रोज आकर दुकान पर सेल्समेन का इन्तजार करते हे । ऐसे मे उपभोक्ताओं का कहना हे की हम लोग खेती व अन्य काम छोङ कर रोज आ रहे हे परन्तु दुकान नही खुलने के कारण खाली हाथ लोटने पढ रहा हे । जब संवाददाता ने कहा की सेल्समेन सरकार से मांग कर रही हे । जब तक माग पुरी नही हो जाती तब तक दुकान नही खुल पायेगी । तो उपभोक्ता कहने लगे सरकार को माँग मान लेनी चाहिये। ऐसे मे सेल्समेन के साथ अब उपभोक्ता भी सेल्समेन का साथ देते नजर आने लगे हे ।