ईद मिलादुन्नबी के मौके पर चार दिनी प्रोग्राम में होंगे तकरीर, नात, इज्तिमा के प्रोग्राम

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर स्थानीय सामाजिक संस्था जलसा कमेटी द्वारा चार दिनी प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा, जिसमें नूरानी तकरीर, नात-ख्वानी होगी। इस दौरान महिलाओं का विशेष इज्तिमा, मदरसे के बच्चों के प्रोग्राम के साथ सामूहिक निकाह का आयोजन होगा। पर्व समाजजनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
नआत ख्वानी के साथ प्रोग्राम का आगाज-
जलसा कमेटी के एजाजुद्दीन मदनी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी चार दिनी प्रोग्राम का आयोजन कर रही है। जिसमे 8 दिसंबर को अल हसन रजा गु्रप कच्छ गुजरात की नआत ख्वानी के साथ प्रोग्राम का आगाज होगा। 9 दिसंबर को उप्र के मशहूर उलमा कारी सखावत हुसैन साहब अपनी नूरानी तकरीर पेशकरेंगे। 10 दिसंबर को महिलाओं का विशेष इज्तिमा व 11 दिसंबर को मदरसा के बच्चों का दिनी प्रोग्राम रखा गया है। उक्त सभी प्रोग्राम सैयद सादात एवं औलमा, किराम की सरपरस्ती में होंगे और प्रतिदिन प्रोग्राम स्थानय जामा मस्जिद चौक पर इशा के बाद प्रारंभ होंगे। वही 12 दिसंबर को नगर में जुलूस मुहम्मदी शान-ओ-शौकत के साथ निकाला जाएगा। कमेटी की जानिब से हर साल की तरह इस बार भी ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर 14 दिसंबर को सामूहिक निकाह का भी आयोजन रखा गया है, जिसमें 12 जोड़े का निकाह होगा। कमेटी के उपाध्यक्ष शाबीर शेख, इश्हाक खान, असलम सहारा, सजाउदीन नवाबी, इकबाल मदनी, परवेज नवाबी, सलाउदीन नवाबी, तबरेज कुरैशी, अनवर निजामी सहित कमेटी के सदस्यों ने समाजजनों से उक्त सभी प्रोग्राम में शिरकत करने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.