अलीराजपुर लाइव के लिऐ नानपुर से जितेन्द्र वाणी की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
अलीराजपुर जिले के ” नानपुर ” थाने के अंतर्गत बामंटा गांव मे एक 65 वर्षीय वृद्ध ” नवलसिंह” ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है पुलिस को परिजनो ने जो प्रारंभिक जानकारी दी उसके अनुसार वृद्ध नवलसिंह विगत 3 सालो से आंखो से लाचार था उसे ठीक से दिखाई नही देता था कल उसने देर शाम को परिवार के सदस्यो को खेत से चने लाने बोला ओर खुद घर पर रुक गया जब घरवाले लोटे तो नवलसिंह फांसी पर झुला हुआ था परिवार वालो के अनुसार आंखो की रोशनी लगभग चले जाने से मृतक लगातार परेशान रहता था ओर बात बात मे अब अपना जीवन बेकार हो जाने की बात कहा करता था । पुलिस ने मग॔ कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया है ।