“आरक्षण वरदान या अभिशाप” विषय पर जिला स्तरीय परिचर्चा 28 जनवरी

0

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट

सर्व ब्राह्मण समाज मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आरक्षण को लेकर सवर्ण समाज की प्रादेशिक बैठक कल 28 जनवरी को प्रातः 10 बजे विद्या धाम इंदौर में आयोजित की गई है।सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश जोशी और पूर्व अध्यक्ष आशुतोष पंचोली ने बताया कि समाज द्वारा पिछले 1 माह से आरक्षण को लेकर जन जागरण किया जा रहा है । इसी के अंतर्गत विगत 10 जनवरी को पूरे प्रदेश में “आरक्षण वरदान या अभिशाप” विषय पर जिला स्तरीय परिचर्चा आयोजित की गई थी जिसमें सवर्ण समाज को भी शामिल किया गया था । सभी ओर से एकमत से एक विचार सामने आया कि हमें आरक्षण का विरोध नहीं है किंतु इसमें से अमीर दलितों को बाहर किया जाना चाहिए शिक्षा एवं पदोन्नति के क्षेत्र से आरक्षण पूर्णता समाप्त किया जाना चाहिए ।
विरोध नहीं सुधार चाहिए इसीलिए पूरा सवर्ण समाज “आरक्षण सुधार आंदोलन” पूरे प्रदेश में चलाएगा आंदोलन की रूपरेखा बनाने के लिए कल एक बड़ी बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि सत्यनारायण सत्तन, विजय सिंह परिहार, कैलाश खंडेलवाल, विकास अवस्थी, रहेंगे जिसमें तकरीबन 30 जिलों के जिला अध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं। आलीराजपुर जिले से भी एक प्रतिनिधि मंडल इंदौर जाएगा और आयोजन में भाग लेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.