आरईएस विभाग के घपलेबाजी व भ्रष्ट्राचार की शिकायत राज्यपाल को ज्ञापन सौंप करेंगे

0

आलीराजपुर। आदिवासी बाहुल्य जिले के सभी 06 विकासखंडों में आरईएस विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न निर्माण कार्यों में फर्जी मस्टरों के माध्यम से बड़े पैमाने पर भ्रष्ट्राचार व घपलेबाजी की जाकर गरीब मजदूरों के हकों पर डाका डाला गया है। प्रमाणित दस्तावेजों के साथ पूर्व कलेक्टर को शिकायत करने के बावजूद जांच नहीं करवाए जाने पर रोष प्रकट करते हुए पुर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि आगामी दिनो मे मप्र महामहिम राज्यपाल के अलीराजपुर आगमन पर आरईएस विभाग द्वारा किए गए भ्रष्ट्राचार की मय सबुतो के सौपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएंगी। 

फर्जी मस्टरों के माध्यम से मजदूरों के हकों पर डाका

श्री पटेल ने बताया कि सिंचाई हेतु विभिन्न जल संरचनाओं के निर्माण तथा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत गरीब आदिवासी मजदूरों को उनके क्षेत्र में ही रोजगार उपलब्ध करवाने की शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर आवंटित करोड़ों रुपयों की राशि की आरईएस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बंदरबांट की जा रही है। वहीं रोजगार प्राप्ति के हकदार बड़ी संख्या में गरीब मजदूर आजीविका की तलाश में गुजरात की ओर पलायन कर रहे हैं। फर्जी मस्टरों के माध्यम से तथा ई-पेमेंट में बड़ी गड़बड़ियों के द्वारा किए गए बड़े घपले की जांच नहीं करवाना भ्रष्ट अधिकारियों को खुला संरक्षण देना है। श्री पटेल ने सोंडवा विकासखंड की ग्राम पंचायत छिनकी में बनाए गए निस्तार तालाब निर्माण में बिना अंगूठे हस्ताक्षर के फर्जी मस्टर के दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव को शिकायत करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मापदंड को दरकिनार कर स्तरहीन घटिया निर्माण, मस्टर रोल में बरती गई घोर अनियमितताओं का एक नमूना प्रेषित कर, अलीराजपुर जिले के सभी विकासखंडों में आरईएस विभाग द्वारा की गई घपलेबाजी की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की गई। पटेल ने बताया कि मजदूरों के नाम पर भरे गए मास्टर रोल में अनेक मजदूरों के अंगूठे हस्ताक्षर नहीं हैं, वहीं कई मजदूरों के बैंक खातों में भी कई गड़बड़ियां है। किस प्रकार से मजदूरों के हकों पर डाका डालकर विभाग के जिम्मेदारों द्वारा अपनी स्वार्थ सिद्धि की गई। इसी प्रकार के घपले सभी 06 विकासखंडों में बड़े पैमाने पर किए गए है। जिनकी उच्च स्तरीय जांच से सारे तथ्यों का खुलासा करवाते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए। कांग्रेसी नेता पटेल ने विश्वास प्रकट किया है कि महामहिम राज्यपाल महोदय गरीब आदिवासी मजदूरों के हक पर डाका डालने वाले आरईएस विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की कारगुजारियो की उच्च स्तरीय जांच करवाएंगे एवं गरीब मजदूरों को न्याय प्रदान करवाएंगे…?

Leave A Reply

Your email address will not be published.