हुड़दंगी तथा तेज गति से बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में तथा कस्बे से बाहर तेज गति से अंधाधुंध दो पहिया वाहन दौड़ने वालों तथा ट्रैक्टर चालक अवयस्कों पर कार्रवाई हेतु कस्बे के नागरिकों ने एक ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपे जाने का समाचार है।

हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों दिन प्रतिदिन दो पहिया वाहन (बाईक) चलाने वाले अवयस्क को बगैर लाइसेंसी जिनके कारण प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है से परेशान नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से उचित कार्यवाही कर अंकुश लगाने का अनुरोध एक ज्ञापन के माध्यम से थाना प्रभारी योगेंद्र मंडलोई को आज 14 दिसंबर को शाम के समय देकर कार्यवाही की मांग की ज्ञापन का वाचन विशाल माहेश्वरी द्वारा किया गया इस अवसर पर कस्बा आम्बुआ के अनेक नागरिक पत्रकार आदि उपस्थित रहे।

         थाना प्रभारी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अलीराजपुर में विगत दिनों घटित घटना के बाद से वाहन चेकिंग चालान आदि की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश मिले हैं अभी तीन-चार दिन ऐसे चालकों को रोककर समझाइश दी जा रही है इसके बाद कानूनी कार्यवाही की जाना है नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी कार्यवाही बगैर किसी भेदभाव और बगैर किसी दबाव हस्तपेक्ष की जाए इस हेतु नागरिकों का भी सहयोग चाहिए नागरिकों की ओर से उचित सहयोग का आश्वासन दिया गया।