रंग पंचमी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गेर निकाली

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

रंगों का त्योहार अब अपनी समाप्ति पर है मगर उसके पूर्व रंग पंचमी का रंगारंग माहौल न बने यह कैसे हो सकता है रंगों का यह त्यौहार धर्म राजनीति समाज सबसे अलग होता है कौन-कौन रंग में सराबोर हे यह कहना कठिन होता है फिर भी समय पलट कर अपनी उपस्थिति हर कोई दर्ज कराना चाहता है इसी कड़ी में राजनीतिक दल भी रंगों के त्यौहार को अपने तरीके से रंगारंग करने में कसर नहीं छोड़ना चाहते।

          आम्बुआ में भी आज ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश रावत तथा युवा कांग्रेसी महेंद्र सिंह रावत एवं कस्बा कांग्रेस अध्यक्ष हाशिम अली बोहरा के नेतृत्व में एक रंगारंग गैर आश्रम चौराहे से प्रारंभ हुई डीजे की धुन पर सैकड़ों ग्रामीण युवा कार्यकर्ता नाचते हुए आम्बुआ कस्बे तक आए तथा बाजार में गैर निकालते हुए बस स्टैंड पर जमकर रंग खेला तथा एक-दूसरे को गुलाल लगाकर रंग पंचमी की बधाई दी बस स्टैंड के बाद यह गैर पुनः 2 किलोमीटर दूर आश्रम चौराहे तक जाकर धूमधाम से रंग खेल कर समापन किया गया।