जैसे-जैसे मतदान का समय समीप आ रहा है वैसे-वैसे दल बदलने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

वर्तमान समय विधानसभा 2023 के चुनाव का चल रहा है तथा चुनाव यानि की मतदान का समय भी नजदीक आ रहा है चुनाव प्रचार अपनी चरम सीमा पर है लेकिन बीच में पांच दिवसीय दीपोत्सव आ गया इसके बावजूद प्रत्याशियों द्वारा सधन जन संपर्क चालू है वे रात दिन एक  करने में जुटे हैं सब बाजी लेजाना चाहते हैं हवा का रुख देखकर कई पार्टियों के कार्यकर्ता पदाधिकारी पंच सरपंच आदि अपनी पार्टियां छोड़कर अन्य पार्टियों का दामन थामने में जुटे हैं उनके अनेक तर्क है मगर हकीकत यही है की हवा का रुख देखकर भाग खड़े होने वाले ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।

        क्षेत्र में इन दिनों चुनावी शोरगुल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है विधानसभा के इस चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी तथा टिकट नहीं मिलने से नाराज बागियों ने अपना मोर्चा अलग खोल दिया है जोबट विधानसभा क्षेत्र में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के बागियों ने पार्टियों की नींद उड़ा रखी है हालांकि यह कितने सफल होते हैं यह तीन दिसंबर को पता चलेगा मगर तब तक हड़कम तो मचा ही रहेगा इस प्रतिनिधि ने विगत लगभग 10-15 दिनों से क्षेत्र में भ्रमण किया कई सभाओं को देखा सुना जहां पर अपनी मूल पार्टी छोड़कर अन्य पार्टियों में पूर्व में गए कार्यकर्ता जहां अपनी मूल पार्टी में वापसी कर रहे हैं तो कई अपनी अपनी पार्टियों छोड़कर समय के साथ बदलती हवाओं के संकेत को देखते हुए पार्टियां बदल रहे हैं अधिकांशतः ये कार्यकर्ता जिस पार्टी को छोड़ते हैं उसके खिलाफ जमकर बोल रहे हैं जिसका कितना असर पड़ेगा यह समय बताएगा अभी तक सैकड़ो कार्यकर्ता  इधर-उधर हो चुके हैं तथा मतदान होने तक और उसके बाद जीते हुए प्रत्याशी की रैलियों एवं धन्यवाद आभार सभाओं में माला पहनने को तैयार दिखेंगे अभी तक देखा गया है कि सर्वाधिक कार्यकर्ता कांग्रेस में आए हैं मगर कांग्रेस से भाजपा में भी कई कार्यकर्ता सम्मिलित हो चुके हैं  इससे इनका नहीं किया जा सकता और यह सिलसिला अभी चालू रहने की उम्मीद कायम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.