संकट मोचन दरबार में अन्नकूट छप्पन भोग लगाया

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

कस्बे से बाहर अलिराजपुर दाहोद मार्ग पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर लाभ पाचम पर अन्नकूट महोत्सव के तहत पवन पुत्र को छप्पन भोग की प्रसादी के साथ मिश्रित सब्जी का भोग लगाया जा कर महा आरती पश्चात भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।

संकटमोचन दरबार के पुजारी चंद्रेश भारती ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दीपोत्सव के बाद लाभ पाचम पर अंजनी सुत श्री राम भक्त हनुमान जी के दरबार में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। बुद्धि तथा ज्ञान के दाता कहे जाने वाले प्रभु राम के प्रिय हनुमान जी को आज सुंदर चोला चढ़ाया जाकर सुंदरकांड का पाठ किया जा कर पूजा अर्चना की गई। दोपहर को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की मौसमी मिश्री सब्जियों तथा फल फूल एवं छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाकर महा आरती पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में आम्बुआ बोरझाड़, अलिराजपुर, जोबट, आजाद नगर, खट्टाली, नानपुर के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र अगौनी, हरदासपुर, इटारा, टेमाची, मोटरउमर, देकालकुआं, जुवारी, सेवड़, अडवाड़ा, झौरा, हीरापुर आदि से अनेक ग्रामीणों ने भी प्रसादी ग्रहण की कार्यक्रम को श्री संकट मोचन दरबार समिति, रामायण मंडल, कृषि उपज मंडी आदि ने सफल बनाने में सहयोग किया।