शीतला सप्तमी पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की 

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

होलिका दहन के बाद शीतला सप्तमी का त्यौहार मनाया जाता है जिसमें बासी भोजन व्यंजन का भोग शीतला माता को लगाया जाता है भीड़भाड़  से बचने हेतु महिलाएं सुबह 3 से शीतला माता मंदिर पहुंच गई तथा पूजा अर्चना की एवं परिवार में सुख समृद्धि की प्रार्थना की प्रजापत समाज ने टेंट तथा विद्युत व्यवस्था मंदिर परिसर में की।

जैसा की विदित है कि होलिका त्यौहार शीतला सप्तमी के साथ  संपन्न हो जाता है आम्बुआ में भी आज 1 अप्रैल को कस्बे से लगभग 2 किलोमीटर दूर वीराने में विराजित शीतला माता की पूजा हेतु महिलाएं सुबह 3 बजे से मंदिर पहुंच गई तथा पूजा की पूजा का क्रम दोपहर लगभग 1 बजे तक चलता रहा आम्बुआ में आम्बुआ कस्बा, आम्बुआ ग्रामीण तथा समीप राम बोरझाड़ के भक्त माता रानी की पूजा हेतु आते हैं वर्तमान में पैदल कम वाहनों से अधिक आते हैं भक्तों ने माता जी को बासी व्यंजनों का प्रसाद, चुनरी, नारियल, खाजा आदि का भोग लगाया इसी बासी भोजन का दिनभर खाने खिलाने का दौर चलता रहा माता भक्तों ने घर परिवार में सुख समृद्धि की प्रार्थना की मंदिर स्थल पर प्रजापत समाज ने टेंट आदि की व्यवस्था की महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों ने भी दर्शन लाभ प्राप्त किया।