मातृशक्ति अखंड दीप रथ का आम्बुआ में पूजन-अर्चन हुआ

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में निकाली जा रही मातृशक्ति अखंड दीप जन्म शताब्दी श्रद्धा संवर्धन  उपयात्रा का आम्बुआ आगमन पर महिला मंडल तथा स्कूली बच्चों ने भव्य स्वागत कर पूजन किया।

हमारे प्रतिनिधि से चर्चा में यात्रा संग चल रहे श्री ग्यारसी लाल भाटिया ने बताया कि मकर संक्रांति 14 जनवरी 2024 से प्रारंभ हुई यह यात्रा रामनवमी 17 अप्रैल 2024 तक जिले की समस्त पंचायत क्षेत्र में भ्रमण करेगी जिले में लगभग 500 पंचायतों में से अभी तक यह यात्रा 200 पंचायतों  में भ्रमण कर चुकी है जहां पर कलश का पूजन किया गया आज 31 जनवरी को यात्रा आम्बुआ पहुंचने पर महिला मंडल गायत्री परिवार जनों तथा अंशुल विद्या मंदिर के बच्चों ने गायत्री माता जी, गंगा कलश तथा पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री राम शर्मा तथा माता जी भगवती देवी शर्मा के चित्र का पूजन अर्चना की। यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना, जनसाधारण में सकारात्मकता, संवर्धन कुरीतियों एवं अंधविश्वासों का उन्मूलन, व्यवसन मुक्त समाज का निर्माण, संस्कृति की प्रतिष्ठापना, संस्कारों का अभिवर्धन आदि सूत्रों को जन-जन में स्थापित करना है इस यात्रा में गायत्री शक्तिपीठ जोबट के कमलेश राठौड़, ग्वले जी डॉ. प्रदीप कनेश तथा मातृशक्ति मीरा जी, गायत्री जी आदि सम्मिलित रह रहे हैं।  आम्बुआ से यह यात्रा ग्राम पंचायत अडवाड़ा के लिए प्रस्थान कर गई यह अभियान पूज्य माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 तक सतत जारी रहेगा।

Comments are closed.