माता जी की वाडी खुली पूजन अर्चना की गई

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

विगत दिनों से गणगौर माता के कार्यक्रम क्षेत्र में चल रहे थे जो कि अब समापन पर है आज सुबह माताजी की वाड़ी खोली गई जहां पर महिलाओं ने पूजा अर्चना की तथा रनुबाई तथा धनीयार राजा के रथ का जुलुस ढोल धमाके के साथ महिलाओं द्वारा निकाला गया रथ को दो दिनों तक मंदिर प्रांगण में दर्शनार्थ रखा जा रहा है इसके बाद जवारों का विसर्जन होगा।

          हमारे संवाददाता को श्री राम मंदिर के पुजारी श्री शंकर लाल पारिख में बताया कि एकादशी( ग्यारस )से प्रारंभ हुआ गणगौर पर्व अब समापन की ओर है मंदिर में बोए गए जवारे जिन्हें माता जी की वाड़ी कहते हैं के पट आज 11 अप्रैल की सुबह खोले गए इसके बाद महिलाओं ने विधि विधान से नारियल, पूजन सामग्री तथा वस्त्र श्रृंगार के सामान के साथ पूजा -अर्चना की दिनभर यह क्रम जारी रहा दोपहर को रनुबाई तथा धनीयार राजा के रथ (पुतलों) का ढोल धमाका के साथ कस्बे में जुलूस निकाला दोनों मूर्तियों (रथ) को मंदिर प्रांगण में दो दिनों तक रखा जाएगा तथा पुजा अर्चना एवं गणगौर नृत्य किया जा कर 13 अप्रैल की सुबह जवारों का विसर्जन जलाशयों नदी में किया जाएगा।

Comments are closed.