भव्य कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, जय जय सियाराम से गूंज गया कस्बा आम्बुआ 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में विराजित होने जा रहे भगवान श्री राम उत्सव की तैयारी के मद्देनजर अनेक कार्यक्रम आम्बुआ में हो रहे हैं उसी कड़ी में आज 14 जनवरी को एक विशाल कलश शोभायात्रा कस्बे में निकाली गई जिसमें जय जय सियाराम की गगन भेदी नारों से पूरा कस्बा गूंज गया।

           भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में हर सनातनी लगा हुआ है निजी तौर पर तो सार्वजनिक कार्यक्रमों के द्वारा अनेक आयोजन हो रहे हैं आम्बुआ में सुबह प्रभात फेरी तो शाम को कलश पूजन भजन संकीर्तन के साथ ही सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है आज 14 जनवरी को भी शंकर मंदिर प्रांगण में राम मंदिर से ढोल धमाके के साथ एक विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बाल शिव भक्त के नन्हे बच्चों सहित भारी संख्या में महिलाएं (पीले वस्त्रों में) पुरुष भी केशरिया पीले सफेद वस्त्रो में हाथों में केसरिया ध्वज लेकर चले शोभा यात्रा पुनः मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई जहां पर आरती एवं प्रसादी वितरित की गई।

        यहां पर एक बैठक भी आयोजित की जाकर 22 जनवरी के कार्यक्रम की रूपरेखा तथा कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग की अपील उत्सव समिति द्वारा की गई जिसमें लगभग समस्त हिंदू परिवारों ने यथायोग सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.