भगौरिया पर लगने वाले झूला चकरियो, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा की

0

मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

आगामी त्यौहार भगौरिया, होली आदि को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रत्येक थाने पर शांति समिति एवं सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की जा रही है।

इसी कड़ी में आम्बुआ थाने पर तहसीलदार अजय पाठक की अध्यक्षता में थाना प्रभारी दिलीप सिंह चंदेल द्वारा बैठक रखी गई। जिसमें विशेषकर आदिवासी समाज का प्रमुख त्योहार भगौरिया की व्यवस्था आयोजन के साथ ही होली दहन एवं रंग पंचमी आदि को शांतिपूर्वक मनाए जाने पर सदस्यों से रायशुमारी की तथा सुझाव प्राप्त किए गए। भगौरिया पर लगने वाले झूला चकरियो, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई। सभी त्यौहार आपसी भाईचारे एवं शांति से मनाए जाने पर चर्चा की गई। भगौरिया में धारदार हथियार आदि लाने पर प्रतिबंध रहेगा। कोरोना गाइडलाइन  का पालन करने के निर्देश भी है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार हर्षद बहरानी तथा हल्का पटवारी जितेंद्र डुडवे तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.