जाम से हर कोई परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

May

मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे के नए बस स्टैंड क्षेत्र में लगभग प्रतिदिन वाहनों की रेलम पेल कुछ ऐसी  रहती है कि यहां इस संपूर्ण क्षेत्र में कभी भी चक्का जाम की स्थिति बन जाती है इस कारण सड़क किनारे बैठ कर सब्जी विक्रेता ग्रामीणों की जान आफत में बनी रहती है बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस की गैरमौजूदगी भी इन वाहनों की आवाजाही को बढ़ावा देती है।

यूँ तो आम्बुआ में बस स्टैंड वर्षों से नहीं है पूर्व में कस्बे के मध्य सड़क पर तो अब बाहरी क्षेत्र मुर्गी बाजार क्षेत्र में भी सड़क पर ही बस स्टैंड बना हुआ है क्षेत्र में अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है हाथ ठेला गाड़ियों तथा सड़क किनारे हो रहे छोटे व्यवसायियों ने एक बड़ी समस्या अतिक्रमण की कर रखी है इधर स्वास्थ्य परिसर से लेकर वन विभाग के निवास तथा कार्यालय के मोड़ के आसपास बनी दुकानों के ग्राहक अपने दोपहिया वाहन सड़क पर तो सड़क किनारे खड़े कर देते हैं निकलने में परेशानी होने के कारण अक्सर चक्का जाम की स्थिति बन जाती है इसके अलावा छोटे चार पहिया वाहन भी जहां-तहां खड़े कर देते हैं बस स्टैंड पर जगह कम हो जाती है बस स्टैंड पर यातायात का सामान्य पुलिस के जवान की तैनाती की मांग बार-बार की जाने  के बावजूद व्यवस्था नहीं होने से वाहन मालिक वाहन चालक अतिक्रमणकारी आदि बे नकेल हो रहे। नागरिकों की मांग है कि प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान देकर उचित कार्यवाही करें ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।