चोरी गई कंक्रीट मिक्सर मशीन जब्त, आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए

0

मयंक विश्कर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ थाने पर नानपुर निवासी असलम पिता न्याज मोहम्मद शेख की फरियादी पर आम्बुआ थाने पर अ. क्र 209/22 धारा 379 के तहत प्रकरण कायम कर प्रकरण को विवेचना में लेने पर मुखबिर की सूचना पर आम्बुआ निवासी कुछ युवकों को संदेह के आधार पर  गिरफ्तारी की गई जिन्होंने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर मशीन जब्त कराई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नानपुर निवासी असलम पिता न्याज मोहम्मद ने 18/08/22 को आम्बुआ थाने पर सूचना दी कि वे पेशे से ठेकेदार है उन्होंने 06/08/22 को एक सीमेंट कंक्रीट मिक्सर मशीन को आम्बुआ में जोबट तिराहे के पास स्थित टायर की दुकान के पीछे खड़ी कर दी थी जो कि कोई अज्ञात चोर ले भागे प्रथम सूचना पर आम्बुआ थाने पर अपराध क्रमांक 209/2022 धारा 379 के तहत प्रकरण कायम किया गया पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी जोबट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिलीप सिंह चंदेल द्वारा मुखबिर की सूचना पर विवेचना प्रारंभ की गई तब पता चला कि यह कार्य आम्बुआ के कुछ युवकों का है जिन्हें संदेह के आधार पर  गिरफ्त में लिया जाने पर उन्होंने जुर्म करना कबूल करने पर आरोपी फिरोज पिता गज्जू खां (28) सागर पिता मुकेश (26) तथा सविजन पिता राजेंद्र को उक्त धारा में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है साथ ही माल (मशीन भी जप्त की गई) इस प्रकरण को सुलझाने में स.उ.नि मनीष कुमार, स.उ.नि अजय यादव, प्र. आर अजय भिंडे, प्र.आ तेलसिंह, आर.262 प्रेमसिंह, आर328 सुरेश, आर.280 अरुण, आर. राकेश तथा चालक रोशन का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.