गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए 

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ क्षेत्र में धूमधाम से मनाए जाने के समाचार है गणतंत्र दिवस में अभी हाल ही में संपन्न रामलला प्राण प्रतिष्ठा यानी कि श्री राम उत्सव की छाया स्पष्ट दिखाई दी राम आएंगे गीत के साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी के वेश में सजे बालक ने राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री के भाषण को प्रस्तुति देखकर मन मोह लिया विद्यार्थी कलाकारों पर दर्शकों ने जमकर धन लुटाया और नगद पुरस्कारों की झड़ी लगा दी।

मिली जानकारी के अनुसार आम्बुआ  75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं ने प्रभात फेरी निकाली तथा पंचायत प्रांगण में सब एकत्र हुए जहां पर सरपंच रमेश रावत ने ध्वजारोहण किया पश्चात मंच पर मां पार्वती मेमोरियल स्कूल, टैलेंट स्कूल, तथा हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने धार्मिक तथा राष्ट्रीय गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सबकी दाद बटोरी साथ ही  नगद पुरस्कार प्राप्त किये। रैली तथा कार्यक्रम में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठित हुए भगवान श्री रामलला की प्रति छाया दिखाई दी रैली में राष्ट्रीय ध्वज के साथ श्री राम मंदिर तथा श्रीराम का झंडा तथा भगवा झंडा पहली बार दिखाई दिया यही नहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी राम भजनों की आवाज गुजराती रही विशेष कर राम आएंगे आएंगे गीत पर अलग-अलग तरीके से विभिन्न टोलियों ने प्रस्तुति देकर दर्शकों की प्रशंसा प्राप्त की।

आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था आम्बुआ में प्रबंधक डी.एस भयडिया, बोरझाड़ में प्रबंधक महेंद्रसिंह राठौर तथा थाने पर थाना प्रभारी योगेंद्र मंडलोई, मां पार्वती मेमोरियल स्कूल में श्रीमती मनोरमा माहेश्वरी, टैलेंट स्कूल में गजेंद्र सिंह राठौड़, हाई सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य लोंगसिंह भयडिया, प्राथमिक बालक कन्या स्कूल में श्रीमती मंजुला जमरा, तथा अंशुल विद्या मंदिर में श्रीमती रमिला माहेश्वरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों एवं पंचायत में ध्वजारोहण किया गया आम्बुआ में ध्वजारोहण में उपसरपंच थानसिंह भयडिया, सचिव नवल सिंह डुडवे, सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक करणसिंह रावत, पूर्व उपसरपंच भरत माहेश्वरी, महेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, गोविंद महेश्वरी, हुसैन बोहरा, साजिद शेख, असलम खान, मयंक विश्वकर्मा, वैभव जाधव तथा मोहम्मद भाई, हासिम अली आदि अनेक गणमान्य नागरिक पंच, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अमान पठान ने तथा आभार उपसरपंच थानसिंह भयडिया ने माना।

Comments are closed.