खबर का असर- अस्पताल के सामने से दुकानें हटने से मरीजों को राहत

0
मयंक विश्वकर्मा@ आम्बुआ
आम्बुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिसके आसपास तथा सामने के प्रमुख दरवाजे के दोनों और विगत महीनों से सब्जी की दुकानें लगी होने से मरीजों तथा कर्मचारियों को आने जाने में परेशानी के साथ-साथ गंदगी हो रही थी समाचार प्रकाशन के बाद उन्हें हटा देने के समाचार है
हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार विगत कई महीनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रमुख दरवाजे के दोनों और सब्जी की दुकानें साप्ताहिक हाट बाजार के साथ ही प्रतिदिन सप्ताह के सातों दिवस लगाई जा रही थी तथा सब्जी विक्रेता शाम को जाते समय सब्जी भाजी के अवशेष को छोड़कर गंदगी फैला कर चले जाते थे साथ ही अस्पताल के बाहर लगे पेड़ पौधों की सुरक्षा हेतु लगी सुरक्षा जाली पर तंबू तथा फटे पुराने कपड़े ठेले टांग जाते थे तथा तंबू लगा रखने के कारण मरीजों तथा कर्मचारियों को आने-जाने में असुविधा होती है नागरिकों की मांग थी कि इन्हें यहां से हटाया जाए ताकि अस्पताल के बाहर गंदगी ना रहे एवं संक्रमण आदि का भय ना रहे इस आशय का समाचार विगत दिनों जन सरोकार के समाचार में अग्रणी झाबुआ- अलीराजपुर लाइव ने दिनांक 08/09/21 को प्रकाशित किया जिसके बाद जिला चिकित्साधिकारी डॉ प्रकाश ढोके ने 15 सितंबर को कार्यवाही करते हुए सब्जी विक्रेताओं को समझा कर यहां से हटाया इनके हटने से अस्पताल का प्रमुख द्वार अब स्वच्छत तथा खुला खुला दिखाई देने लगा नागरिकों ने झाबुआ लाइव का आभार माना है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.