जितेंद्र वाणी, नानपुर
अलिराजपुर जिले की नानपुर ग्राम पंचायत में कल शाम को ग्रामीण मंडल की बैठक गोपाल गोशाला में रखी गई। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद प्रत्याशी अनिता नागर सिंह चौहान ने कहा देश मे नरेन्द्र मोदी ने कहा है कांग्रेस जातिवाद पर चुनाव लड़ती है, जब कि देश मे सिर्फ चार जाती बची है वह पहली किसान दूसरी गरीब तीसरी महिलाएं चौथी युवा सभी का ध्यान रखा जा रहा है।
चौहान ने कहा आने वाले समय मे सभी बूथ पर 370 मत अधिक डलवाना है। उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ता संकल्प लेकर जाए हर घर जाएं। नानपुर ग्राम पंचायत में हर चुनाव में हम हर बुथ जीतते है इस बार भी नरेंद्र मोदी को देखकर वोट करे यदि सरपँच या किसी से नाराजगी हो तो यही भूल जाये देश सुरक्षित रहेगा तो आप सुरक्षित रहेंगे।

Comments are closed.