आंबुआ पुलिस ने 6 लाख की अवैध शराब जब्त की

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्विघ्‍न, भयमुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जाकर प्रभावी व सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आंबुआ पुलिस टीम के द्वारा बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 29 मार्च की दरम्यानी रात्री मे आंबुआ पुलिस टीम को अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब की धरपकड हेतु घेराबन्दी करते हुये ग्राम आंबुआ बिलवट बाबा के पास नाकेबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान रात्री मे पुलिस टीम को सफेद रंग की बोलेरो पीकअप वाहन आते दिखा, वाहन चालक पुलिस की टीम को देखकर कुछ दूर वाहन खडा कर रात के अंधेरा होनें से भाग गया। नाकेबन्दी मे लगी पुलिस टीम के द्वारा वाहन को चैक करते उसमें बडी मात्रा मे अवैधरूप से अंग्रेजी शराब परिवहन की जा रही थी। मौके से पुलिस टीम के द्वारा वाहन को कब्जे में लेकर वाहन कीमती 09 लाख रूपये एवं अंग्रेजी शराब 777 लीटर कीमती 648000रू0 की जप्त कर अप0क्रं0 61/2024 का दर्ज कर अवैध शराब परिवहन के संबंध में आंबुआ पुलिस टीम के द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।

अवैध शराब की धरपकड की कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री प्रदीप पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी आंबुआ उनि योगेन्द्र मण्डलोई, सउनि कालुसिंह अलावा, सउनि अजय भिण्डे एवं आर. प्रेम, आर राकेश सिंगाड, आर गिरधारी का सराहनीय योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है। अवैध शराब मे लिप्त असामाजिक तत्वों पर आगे भी इसी प्रकार प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

Comments are closed.