अब आम्बुआ में वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी

0

मयंक विश्वकर्मा आम्बुआ

आम्बुआ। आम्बुआ विद्युत ग्रीट पर कम वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर होने के कारण आए दिन परेशानी का सामना उपभोक्ता कर रहे थे इस को ध्यान में रखते हुए अधिक वोल्टेज पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। अब भविष्य में उपभोक्ताओं को वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से निजात मिलेगी।

8 अप्रैल को आम्बुआ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए भरी गर्मी में राहत की खबर मिल रही है। यहां के विधुत ग्रीट पर लगी डीपी जो कि 3.5 एम.वी.ए की होकर विगत वर्षों से कम वोल्टेज उपलब्ध करा रही थी को विभाग ने हटाकर 5 एम.वी.ए का डीपी पावर ट्रांसफॉर्मर क्रेन की मदद से स्थापित किया गया। इससे कस्बा तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वोल्टेज का उतार-चढ़ाव (कम ज्यादा) से निजात मिलेगी। व्यापारियों में इससे हर्ष है साथ ही नागरिकों की समाचार पत्र के माध्यम से मांग है कि विगत वर्ष कस्बे में डाली गई विधुत केबल जो कि जब से डाली गई है तब से उपभोक्ता तथा विद्युत विभाग परेशान है। यह केबल कभी फाल्ट होकर जल जाती है अभी कम वोल्टेज में इसकी यह हालत रही है तो अब अधिक वोल्टेज आने पर इसका भार (दबाव) यह केबल कैसे उठा सकेगी यह विचारणीय प्रश्न है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.