आम्बुआ के लिए राहत भरी खबर, कोरोना के सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 विगत तीन दिनों से आम्बुआ में कोरोना संक्रमण की हलचल से भयभीत लोगों तथा सैंपल देने वालों के लिए राहत भरी खबर आई है। चिकित्सक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आम्बुआ तथा समीप ग्राम खुटाजा से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव बताई जा रही है। हमारे संवाददाता को आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र के डीएमओ डॉ  जयदीप जमीदार ने दूरभाष पर बताया कि विकासखंड जोबट के ग्राम खुटाजा में एक 35 वर्षीय महिला के दाहोद में की गई कोरोना जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हुआ। जिलाधीश  सुरभि गुप्ता के आदेशानुसार जिला जिला चिकित्साधिकारी डॉ प्रकाश ढोके के निर्देशक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 5 जुलाई की रात ग्राम खुटाजा जा कर पीड़ित महिला के परिवार से संपूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा परिवार एवं आसपास के घरों में रहने वालों के कोरोनावायरस की जांच हेतु 13 सैंपल लिए गए परिवार द्वारा बताए गए ऐसे लोग या परिवार जिन से पीड़िता का संपर्क हुआ था उनमें से आम्बुआ में एक बंगाली डॉक्टर तथा उसका परिवार, इसके पड़ोस में दुकान वाले एवं पीड़िता के रिश्तेदारों जो की पटेल फलिया एवं झरीफलिया निवासी कुल मिलाकर 11 सैंपल 6 जुलाई को हुआ स्वास्थ्य केंद्र पर लिए गए इन सब 24 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन एवं नागरिकों ने राहत की सांस ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.