आबकारी विभाग ने 42 हजार की देशी-विदेशी मदिरा की बरामद

0

फिरोज खान@ ब्यूरो चीफ, अलीराजपुर

विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण,परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के तारतम्य आबकारी आयुक्त  रजनीश श्रीवास्तव, अलीराजपुर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के निर्देश व नागेश्वर सोनकेशरी सहायक आयुक्त आबकारी, जिला अलीराजपुर के मार्गदर्शन मे अवैध शराब विक्रय करने वाले पर लगातार हो रही कार्यवाही मे जोबट आबकारी दल को अवैध मदिरा की तलाश मे गश्त के दोरान मुखबिर से मिली कि, जोबट के पास बोरी रोड पर बने पुलिया के आगे नदी किनारे झाड़ियों में शराब छिपाकर रखी हुई है | सूचना पर मुखबीर की निशानदेही अनुसार तलाश करने पर जोबट-बोरी रोड पर डोही नदी के किनारे ग्राम बेटवासा मे खजुर और सीताफल के पेड के नीचे घास फूस के नीचे गत्ते की पेटीया एवं जरी केन छिपाकर रखी हुई दिखाई दी | घास-फूस को स्टाफ की सहायता से हटाकर देखने पर 10 गत्ते की पेटीया और 2 जरी केन रखी होना पाया | गत्ते की पेटीयो खोलकर देखने पर उनमे बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की मदिरा के पाव भरे हुये एवं जरी केन मे महुआ निर्मित हाथ भट्टी कच्ची मदिरा भरी होना पाया | गणना एवं जांच करने पर 86.4 बल्क लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की और 70 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा, कुल 156.4 बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद हुई।बरामद मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)मे अग्यात मे प्रकरण कायम गया| जप्त की गयी मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 42,000 रूपयै है| उक्त कार्यवाही को संजय कुमार कवारे आबकारी उपनिरीक्षक जोबट द्वारा गंभीर सिंह वास्कले आबकारी उपनिरीक्षक एवं आबकारी मुख्य आरक्षक शैलेन्र्द रावत, अमानुल्ला खान व सशस्त्र बल स्टाफ की उपस्थिति मे की गयी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.