आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में चयनित गांव झाराड़ाबर में घर घर पहुंचे अधिकारी

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

 रंभापुर में आपकी सरकार आपके द्वार के तहत कार्यक्रम स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रंभापुर के सरपंच बाबू गणावा एवं सचिव धूलिया गोयल ने एक ही बस से शिविर स्थल पर पहुंचे एवं अधिकारियों का स्वागत किया। वही से तत्काल चिट्ठी द्वारा चयन होने पर समीप ग्राम झाराड़ाबर सभी अधिकारी पहुंचे यहा अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन एवं पुलिस एसडीओपी एमएस गवली ,पुलिस चौकी प्रभारी हरिसिंह चूंडावत, मेघनगर जनपद के सी ई ओ वीरेन्द्र रावत एवं आदिवासी विभाग के दीपेश सोलंकी ने अधिकारी दल का सत्कार कर20 वार्डो की जानकारी दी । अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला जन संपर्क अधिकारी सुधीर कुशवाहा ने सभी वार्ड अनुसार 4-5 अधिकारी का दल बनाकर घर-घर संपर्क हेतु निर्देशित किया झाराड़ाबर में सभी 40 अधिकारियों का आत्मिक स्वागत क्षेत्र के राष्ट्रीय कवि निसार  ने कलम भेंट कर किया । झाराड़ाबर के वार्ड क्रमांक 4 में जलसंसाधन विभाग के पी सी सांकला,स्वच्छता मिशन की ब्लॉक समन्वयक रजनी मेडा, पशु चिकित्सा विभाग की उपसंचालक डॉक्टर विल्सन डावर,कृषि विस्तार अधिकारी जगदीश यादव ने घर घर संपर्क कर शासन कि योजनाओं की जानकारी दी।एक परिवार की दिनेश जयमाल से समस्या जानी ।उन्होंने हैंडपंप की समस्या बताइए अधिकारियों ने बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ व सभी को साक्षर एवं शौचालय निर्माण की जानकारी भी दी। आपकी सरकार आपके द्वार में मंचासीन क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया, जिला पंचायत सी ओ संदीप शर्मा ,झाबुआ के एडिशनल एसपी डावर, नेघनगर एस डी एम पराग जैन ,कालुसिंह नलवाया, भुरका भाई, नवल सिंह नायक, डॉक्टर बसन्तसिंग खतेडिया, भारत सिंह सांकला,पारसिंह डिंडोर अतिथियों ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित कर कार्य्रकम की शुरुआत की एव सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत अधिकारी वर्ग द्वारा किया गया एव सभी ने अपने अपने विचार के माध्यम से उद्बोधन दिये तो वही क्षेत्रीय विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सरकार आपके द्वार पर आई है एव आपकी हर समस्या का समाधान के लिए आपके द्वारा पर आई है कार्यक्रम में प्रति विभाग के काउंटर लगाये है की यही पर आपकी सभी समस्याओं का निवारण भी किया जाएगा एवं जो भी मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, पानी,बिजली,शिक्षा स्वस्थ के प्रति कोई कमी नही रह जाएगी और यदि किसी भी समस्या से वंचित रह जा ओ तो मुझसे स्वयं आकर मीले। इस आयोजन के द्वार रंभापुर में शिविर मे आधिकारियो को किसानों की ज्वलंत समस्या उनके खेतो में नीलगाय एवं बंदरो ,जंगली सुआरो द्वारा फसलों को नस्ट करना जिससे कृष्क लोग काफी परेशान हो रहे है एवं अन्य दूसरी समस्या से भी अवगत कराया । वही कार्यक्रम में एस डीएम पराग जैन द्वारा स्कूलों का भी निरक्षण किया । वही कार्यक्रम में विभिन्न दल में तहसीदार चौहान,मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, मेघनगर नायब तहसीलदार अजय चौहान ,पटवारी गरवाल,आर ई एस के प्रजापति आदि भी उपस्थिति हुए! कार्यक्रम में दशहरा मैदान पर आवेदकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर शिविर में आवेदन दिए अधिकारियों ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया !इस कार्यक्रम का सफल संचालन मंगलसिंह नायक ने तथा आभार एसडीएम पराग जैन ने माना।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.