सोमवार को निकलेगा विशाल डोल ग्यारस चल समारोह

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
नगर में धार्मिक आयोजन को उत्साह पूर्वक आयोजित करने वाली उत्सव समिति एवं महिला उत्सव समिति के तत्वधान में स्थानिय शंकर मंदिर प्रांगणसोमवार को निकलेगा सोमवार को दोपहर 3 बजे से भगवान राधा कृष्ण का रथ डोल ग्यारस के पावन पर्व पर मजे के साथ नगर भ्रमण करेगा जिसमें उत्सव समिति में अध्यक्ष श्री निलेश भानपुरीया ने बताया की इस बार का चल समारोह ऐतिहासिक रहेगा जिसमें 27 टीम अलग अलग राज्यों से आकर इस चल समारोह में अपनी प्रस्तुती देगे।
ये रहेगे आकर्षण का केन्द्र -निर्मोही मठ का हाथी, रेगिस्तान का जहाज, धर्मध्वजा, चेतक घोड़े, महाकाल उज्जैन की पालकी, बालाघाट की भजन मंडली ढेपालपुर का नृत्य बनेसीम कच्ची घोडी, एसके कुशवाह ग्रुप इन्दौर ढोल तास पार्टी, गुजरात का प्रसिध्द आरके आर्केस्ट्रा ग्रुप, उड़ते हुए हनुमान डोल बाबा महादेव की बारात, सुल्लतीत केवट समाज, पंचाल समाज, राजपूत समाज, कलाल समाज, उत्सव समिति की झांकियां, नंदी अवतार एवं रंग गुलाल की बारिश के साथ जगह जगह होगा। स्वागत सम्मान जिले के ऐतिहासिक चल समारोह शंकर मंदिर से प्रारम्भ होकर प्रथम आजाद चैक का राजकिय मण्डल एवं सरस्वती रामायण मण्डल द्वारा सवागत किया जाएगा साथ गोकुल ग्रुप एवं नटवर बामनिया भाजपा व्दारा स्वागत बस स्टैंड पर किया जाएगा। साथ ही साई चौराहा पर सुरेशचन्द जैन पप्पू भैया मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया जाएगा एवं दशहरा मैदान पर रोटरी क्लब अपना एवं औद्योगिक संगठन द्वारा स्वागत सम्मान किया जाएगा एवं स्वागत की अन्तिम कड़ी में भारतीय पत्रकार संघ एवं तहसील पत्रकार संघ की ओर से भंडारी चौराहे पर स्वागत किया जाएगा।
उत्सव में पधारे की अपील
स्थानीय शंकर मंदिर से भगवान कृष्ण की जल झुकनी डोल ग्यारस विशाल चल समारोह में आप सभी भी अपने इष्ठ मित्रो के साथ पधारे एवं भगवान क चल समारोह का आनंद लेकर आशीर्वाद प्राप्त करे। उत्सव समिति अध्यक्ष निलेश भानपुरिया एवं महिला उत्सव समिति की टीम कार्यक्रम को सफल बनाने मे तन मन धन से जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.