आजीविका मेले में स्वरोजगार के लिए महिलाओं को बॉटे 81 लाख रूपये के स्वीकृति एवं वितरण पत्र

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर नगरपालिका प्रांगण मे मंगलवार को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत नगरपालिका परिषद् अलीराजपुर मे आजीविका मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जयवर्धनसिंह नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल से हितग्राहियों को सीधा प्रसारण द्वारा संबोधन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद् संतोष (मकु) परवाल, विशेष अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा व ओमप्रकाश राठौर कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अलीराजपुर उपस्थित रहें। आजीविका मेले में अतिथियों द्वारा संबांधित किया गया एवं हितग्राहियों को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को नव-व्यवसाय के लिए शुभकामनाएं दी। सिटी मैनेजर रामस्वरूप साहु द्वारा हितग्राहियों को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के महत्व, आवश्यकता एवं घटकों की जानकारी दी गई। आजीविका मेला अंतर्गत नगरपालिका अलीराजपुर मे आज दिनांक से चार ट्रेड के अंतर्गत 120 प्रशिक्षणार्थीयों का कौशल प्रशिक्षण परम इंफो सोसायटी ऑफ इंफॉर्मिशन एण्ड टेक्नोलॉजी सर्विसेज द्वारा प्रारंभ किया गया। कौशल प्रशिक्षण सेल्फ इमप्लोईड टेलर, फिल्ड टेकनिशियन कम्प्यूटिंग एण्ड फेरिफेरलर्स, एंग्रीविंग आर्टिशियन, ड्रिस्ट्रीब्यूशन लाईन मेन मे 120 प्रशिक्षणार्थीयो का इन ट्रेड मे प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। राष्ट्रीय शहरी आजीविक मिशन के 02 स्वयं सहायता समूहों को 20,000 रूपये की आवर्ती निधि राशि एवं 15 स्वयं सहायता समूहों को बैंक के माध्यम से बैंक लिंकेज (केश क्रेडिट लिमिट) 8,70,000 रूपये का ऋण वितरण किया गया। स्वरोजगार कार्यक्रम अंतर्गत 60 हितग्राहियों को 72,10,000 रूपये का ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किये गये। 7 स्वयं सहायता समूहों को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया। आंतरिक सीआरपी कुमारी अनिता अजनार को स्वयं सहायता समूह गठन में उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया। पथ विक्रेताओं को पहचान कार्ड भी वितरण किये गये।
इस अवसर पर स्वागत भाषण मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष चौहान द्वारा दिया गया एवं नगरपालिका के अधिकारी/कर्मचारी सिटी मैनेजर रामस्वरूप साहु, सुरेशचंद्र देवड़ा, सुनिल कापडि़या, अरविंद यादव, सामुदायिक संगठक श्रीमति सुनिता बघेल एवं अन्य कर्मचारी व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह के लगभग 500 सदस्य एवं हितग्राही उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक वर्मा तथा आभार प्रदर्शन सिटी मैनेजर रामस्वरूप साहु द्वारा किया गया।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.