आजाद अध्यापक संघ के सैकड़ों शिक्षक वाहन रैली के रुप में पहुंचे जिला मुख्यालय, पेंशन मांग व कार्यशाला का होगा आयोजन

0

रितेश गुप्ता, थांदला

आज़ाद अध्यापक संघ के सैकड़ो शिक्षक अपनी मांगो व कार्यशाला आयोजन हेतु वाहन रेली के रुप में पहुंचे । आजाद अध्यापक संघ के शिक्षक स्थानीय पुरानी मंडी में सैकड़ों की सख्यां में एकत्रित होकर वाहनों द्वारा झाबुआ पैलेस गार्डन में होने वाली कार्यषाला में सम्मीलीत हुए। आजाद अध्यापक संघ के शिक्षक तहसील अध्यक्ष मिठु सिंह गणावा व नियाज खान ने बताया कि कोरोना काल के दौरान विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच एक पाट बन गया है। इस दूरी को किस तरह से खत्म किया जाए व सरकार द्वारा जो पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुन: प्रारभ किया जाए व शिक्षा गुणवत्ता जैसे गम्भीर मुद्दों पर विचार एवं मथन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें आजाद अध्यापक संघ के शिक्षक के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यशाला में ब्लाक सचिव प्रवीण पणदा, ब्लाक उपाध्यक्ष प्रताप वसुनिया, पीसी पाटीदार, ममता गरवाल, कल्ली अमलीयार, शीमा दसोंदी, मंशाराम गरवाल, रमसु मैड़ा, मनीष भटट समेत पूरे जिले की सभी तहसीलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.