आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

आलीराजपुर। 5 सितम्बर 2022 को प्रदेश संगठन के आव्हान पर अलीराजपुर जिले के समस्त अतिथि षिक्षकों द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय, एसडीएम साहब एवं तहसीलदार महोदय, अलीराजपुर को माननीय मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा तथा सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया। यदि जल्द ही अतिथि षिक्षकों की मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो प्रदेश की राजधानी भोपाल में उग्र आंदोलन करने पर मजबुर होना पड़ेगा। 

प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षक प्रदेश की शासकीय स्कूलों में विगत 14-15 वर्षों से पूर्ण ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य कराते आ रहे है, जिन्होंने अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु सैकड़ों बार ब्लाॅक स्तर एवं जिला स्तर तथा प्रदेष स्तर तक ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रषासन को अवगत कराया है, किन्तु आज दिनांक तक हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। शासन से अनुरोध किया गया है कि कार्यानुभव के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियमित प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक बनाया जाने को लेकर अलीराजपुर जिले में ज्ञापन एसडीएम को दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भीका गणावा, सचिव लोंगसिंह चैहान तथा झाबुआ जिलाध्यक्ष श्री नाहरसिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष कैलाा मण्डलोई, कट्ठीवाड़ा ब्लाॅक अध्यक्ष हरसिंह धाकड़, सोण्डवा ब्लाॅक उपाध्यक्ष बलसिंह चैहान, गोविन्द भिण्डे, संतोष चौहान, कैलाश कलेश, उदयगढ़ ब्लाॅक अध्यक्ष भुवानसिंह डावर, सिन्दार चौहान, हिम्मत अजनार तथा समस्त अलीराजपुर जिले के अतिथि शिक्षकसाथीगण उपस्थित हुये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.