आजादी के 69 साल बाद इस गांव मे पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी के बाद पहुंची बिजली

- Advertisement -

अलीराजपुर Live के लिऐ ” कट्ठिवाडा से ” गोपाल राठौड ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

69 साल पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने के बाद काछला पंचायत मे पहुंची बिजली ।

20160520_161104

पीएम मोदी के चित्र को जलेबीया खिलाकर जताया ग्रामीणों ने आभार ।

20160520_162022

अलीराजपुर जिले के गुजरात से सटी दुर्गम ” काछला” पंचायत के पांच गांवों मे आजादी के 69 साल बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद बिजली पहुंच गई है बिजली आने से उत्साहित ग्रामीणो कल शाम उत्सव मनाया ओर बिजली के ” ट्रांसफाम॔र” पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर उसकी पूजा की ओर प्रधानमंत्री के चित्र को सांकेतिक ” जलेबीया” खिलाई गयी । बाद मे प्रसाद के रुप मे जलेबीया सभी ग्रामीणो ने खाई ओर परंपरागत ढोल मांदल बजाकर ग्रामीणों ने उत्सव मनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।20160520_160858

ग्रामीणों के इस उत्सव के साथ ही अलीराजपुर कलेक्टर शेखर वर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागरसिंह चोहान एंव जोबट विधायक माधोसिंह डावर भी शामिल हुऐ ओर ग्रामीणों को बिजली आने की बधाई देते हुऐ आश्वासन दिया कि पंचायत मे शीघ्र ही सडक , होस्टल आदि की सुविधा कर दी जायेगी । काछला के युवक ” रविंद्र बामनिया” ( 20 ) ने बताया कि हमारी ” काछला” पंचायत मे पांच गांव आते है जिसमे काछला , चिमाटा, हरोड , धक्कापुरा” एंव  घुट ” शामिल है आजादी के बाद से बिजली को तरह रहे थे मजबूरी मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमने विगत 11 फरवरी को चिट्ठी लिखी थी कि या तो हमे बिजली – सडक जैसी सुविधाए दीजिये या फिर पंचायत से सटे गुजरात राज्य को सोंप दीजिए जहां सभी बुनियादी सुविधाए मिलती है ।20160520_164428

रविंद्र कहते है कि गांव वालो की पीएम की चिट्ठी काम आई ओर हमारा गांव अब रोशन है गांव के ही ” सोमसिंह” ( 43 ) कहते है कि काछला पंचायत से सटा खुदरा का ” कोठार ” गांव है जहां सारी बुनियादी सुविधाए थी जिससे हमारे मन मे सवाल उठता था कि सरकार हम पर ध्यान नही देती इसलिए हम गुजरात मे शामिल हो जाये लेकिन मोदीजी ने बिजली दे दी है अब सुन रहे है कि सडक के टेंडर हो गये है अब हम एमपी मे ही रहना चाहेंगे । इस संबध मे बिजली विभाग के काय॔पालन यंत्री एल आर अहिरवार (45 ) कहते है कि पीएमओ से लेकर स्टेट गवर्नमेंट ओर कलेक्टर तक चाहते थे कि समय सीमा मे हम काछला पंचायत मे बिजली थे लेकिन वन विभाग की आपत्ती हमारे लिऐ चुनोती थी लेकिन सभी के निर्देश ओर सहयोग से हटा काछला पंचायत के सभी गांवों मे बिजली चालु कर पाये ।