Trending
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण
अलीराजपुर जिले के गुजरात से सटी दुर्गम ” काछला” पंचायत के पांच गांवों मे आजादी के 69 साल बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद बिजली पहुंच गई है बिजली आने से उत्साहित ग्रामीणो कल शाम उत्सव मनाया ओर बिजली के ” ट्रांसफाम॔र” पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर उसकी पूजा की ओर प्रधानमंत्री के चित्र को सांकेतिक ” जलेबीया” खिलाई गयी । बाद मे प्रसाद के रुप मे जलेबीया सभी ग्रामीणो ने खाई ओर परंपरागत ढोल मांदल बजाकर ग्रामीणों ने उत्सव मनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।
ग्रामीणों के इस उत्सव के साथ ही अलीराजपुर कलेक्टर शेखर वर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागरसिंह चोहान एंव जोबट विधायक माधोसिंह डावर भी शामिल हुऐ ओर ग्रामीणों को बिजली आने की बधाई देते हुऐ आश्वासन दिया कि पंचायत मे शीघ्र ही सडक , होस्टल आदि की सुविधा कर दी जायेगी । काछला के युवक ” रविंद्र बामनिया” ( 20 ) ने बताया कि हमारी ” काछला” पंचायत मे पांच गांव आते है जिसमे काछला , चिमाटा, हरोड , धक्कापुरा” एंव घुट ” शामिल है आजादी के बाद से बिजली को तरह रहे थे मजबूरी मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमने विगत 11 फरवरी को चिट्ठी लिखी थी कि या तो हमे बिजली – सडक जैसी सुविधाए दीजिये या फिर पंचायत से सटे गुजरात राज्य को सोंप दीजिए जहां सभी बुनियादी सुविधाए मिलती है ।
Prev Post