चंद्रभानसिंह भदौरिया@चीफ़ एडीटर
अलीराजपुर जिले की राजनीति मे आज चौकाने वाला एक फैसला हुआ.. कांतिलाल भूरिया के खिलाफ अभियान छेडे हूऐ जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल का कथित इस्तीफा आज मंजूर कर लिया गया .. दिलचस्प बात यह है कि प्रदेश कांग्रेस ने यह नही बताया कि यह इस्तीफा महेश पटेल ने आखिर दिया कब ओर किस तारीख को था .. लेकिन हम आपको बताते है कि यह इस्तीफा महेश पटेल ने कब दिया था.. दरअसल महेश पटेल को जब कांग्रेस ने जोबट विधानसभा उपचुनाव मे अपना उम्मीदवार बनाया था तब उन्होंने अक्टूंबर के दूसरे हफ्ते मे खरगौन के कांग्रेस विधायक रवि जोशी को इसलिए लिखकर दिया था क्योंकि उस समय टिकट वितरण के समय उनके विरोधियों ने यह आरोप लगाया था कि जिला अध्यक्ष का पद और विधायक का पद एक साथ कैसे रख सकते है.. इस पर संगठन ने विरोधियों को शांत करने के लिए महेश पटेल से इस्तीफा लिखवा कर रख लिया था लेकिन चुनाव में महेश पटेल हार गए और 2 पद का सिद्धांत भी का मुद्दा भी खत्म हो गया और उसके बाद शुरू हो गया था कांतिलाल भूरिया और उनके परिवार से महेश पटेल का शीत युद्ध इस युद्ध में दोनों पक्षों की ओर से आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे थे लेकिन अक्टूबर में लिखा इस्तीफा जो की एक रस्म अदायगी था उसे अब जाकर मंजूर करवा कर कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस आलाकमान में अपनी ताकत और पकड़ का एहसास जरूर करवा दिया है लेकिन इससे जमीनी स्तर पर आगामी चुनाव को लेकर चाहे वह विधानसभा के हो या लोकसभा के हो इसमें कांग्रेस और कांतिलाल भूरिया को कितना फायदा होगा इसका इंतजार परिणामों के रूप में करना होगा..।
अब नया जिलाध्यक्ष कौन ?
महेश पटेल के इस कथित इस्तीफे के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष कौन होगा वर्तमान में ओम राठौर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हैं लेकिन वे बने रहेंगे यह किसी नए अध्यक्ष की नियुक्ति होगी इसका सभी को इंतजार है और क्या नए अध्यक्ष कांग्रेस में एकता ला पाएंगे क्या पार्टी को फिर से चुनाव के लिए मजबूती दे पाएंगे यह भी बड़ा सवाल है !
जीतु अजनार पर गिरी गाज
कभी कलावती भूरिया के खास रहे जोबट विधानसभा आईटी सेल के प्रमूख जीतू अजनार को आज पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप मे पदमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है.गौरतलब है कि कांतिलाल भूरिया के पुतले जोबट मे जलाने के अभियान की अगुवाई ओर मीडिया मे बयान देते जीतु अजनार आगे नजर आये थे …माना जा रहा है कि कांतिलाल भूरिया की शिकायत के बाद महेश पटेल का पुराना इस्तीफा स्वीकार किया गया है और जीतू अजनार को पद मुक्त किया गया है ।
महेश पटेल का बयान – पुराना इस्तीफा था
इस मामले मे महेश पटेल का कहना है कि उपचुनाव के समय दो पद का फार्मूला का आधार बताकर जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा लिखा कर रवि जोशी जी द्वारा अपने पास रखा गया था अब उसे स्वीकार किया गया है.. फिलहाल इससे अधिक कुछ नही कहना है ।