आकाशवाणी नईदिल्ली ने भीली लोकगीतों की वीडियो शूटिंग की

0

रितेश गुप्ता, थांदला
लोक सम्पदा संरक्षण 2018 के तहत आकाशवाणी महानिदेशालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार, भीलांचल के महत्वपूर्ण हिस्से, झाबुआ जिले में भीली लोकगीतों की वीडियो शूटिंग, ग्राम चेनपुरा एवं ग्राम सजेली मालजीसाथ में की गई। कार्यक्रम अधिकारी राजेश पाठक एवं सहयोगियों ने इसे क्रियान्वित किया। लोकगीत समन्वयक के रूप में नियुक्त डॉ सीमा शाहजी ने बताया कि झाबुआ जिले में संस्कार गीत एअपनी समृद्ध परंपरा के साथ विद्यमान है एवं अपनी मधुर लय के कारण लोकप्रिय भी है । चूंकि यह परम्परा अभी वाचक रूप में ही है। इनका लिखित रिकॉर्ड नही होने से इस खजाने को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रसार भारती द्वारा प्रायोजित इस महत्वपूर्ण योजना का उद्देश्य, लोक सम्पदा को संरक्षित करना है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन मधुर लोकगीतों को नेशनल आर्काइव्स में सुरक्षित रखा जा सकेगा। आने वाली पीढियां इन मौलिक एवं मौखिक गीतों की समृद्धशाली परम्परा से लाभान्वित भी हो सकेंगी।इस अवसर पर थांदला विधानसभा क्षेत्र में विकास गतिविधियों पर विधायक कलसिंह भाबर के साथ एक भेंटवार्ता भी ली गई, जिसका प्रसारण 24 सितंबर को कार्यक्रम ग्राम लक्ष्मी में सुबह 10.30 बजे पर होगा। कार्यक्रम में संजय भाबर ममता गरवाल मदन हटीला एवं ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.