आंठवा ओपन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंटः पेटलावद में कल से शुरू होगा क्रिकेट महाकुंभ, यह रहेंगे अतिथि..

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live
यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में एक दिन बाद यानि कल 19 जनवरी बुधवार को आंठवा ओपन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सुबह साढ़े 10 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में होगा। जिसमें पेटलावद अंचल के अलावा झाबुआ, पेटलावद, मेघनगर, थांदला, चापानेर, बामनिया, झकनावद सहित कई क्षैत्रो की कुल 32 टीमें हिस्सा लेगी। इसकी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम आईएएस शिशिर गेमावत रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम आयशर के संचालक हरिओम पाटीदार करेंगे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक शुशील अग्रवाल, एसडीओपी सोनू डावर, टीआई संजय रावत रहेंगे। वहीं संचालनकर्ता के रूप में पटवारी यश रामावत, भरत चौधरी, अनिल चौधरी, लोकेंद्रसिंह परिहार रहेंगे।
टूर्नामेंट में ये देंगे विजेताओ को पुरस्कार-
शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के मैदान पर होने वाले टूर्नामेंट में प्रथम पुरूस्कार विक्रम आयशर शोरूम के संचालक हरिओम पाटीदार की ओर से 51 हजार रूपए, द्वितीय 21 हजार रूपए भारतीय स्टेट बैंक की ओर से दिया जाएगा। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज (5100) नाकोड़ा मेडिकल संचालक दीपक निमजा, बेस्ट बालर टूर्नामेंट (3,100) वार्ड 5 के पार्षद कमलेश लाला चौधरी, मैन ऑफ द मैच फायनल (2100) वार्ड 14 के पार्षद कीर्तिश चाणोदिया, बेस्ट फील्डर टूर्नामेंट (1500) लोकू परिहार, बेस्ट बैट्समैन रहने वाले को एक क्रिकेट बेट विनोद चौधरी, बेस्ट हूटर (500) अनिल चौधरी की ओर से रखे गए है। वहीं टूर्नामेंट में जो खिलाड़ी 1 ओवर में 6 छक्के मारता है तो उसे 6 हजार 666 रुपए का नकद पुरस्कार और 1 ओवर में 6 चौके मारने वाले को कमलेश लाला चौधरी की ओर से दिया जाएगा।
दर्शको पर रहेगी पाबंदी-
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समिति ने सीमित सख्या में ही इस पूरे आयोजन को करवाने का फैसला लिया है। नगरजन इस टूर्नामेंट को अपने मोबाइल पर लाइव भी देख सकेंगे। इसके लिए समिति नगर के सोशल ग्रुपों में लिंक अपलोड करेगी। वहीं ग्राउंड पर जो दर्शक रहेंगे उन्हें मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।
जिले का न.1 ग्राउंड तैयार-
गोरतलब है कि पेटलावद शहर में प्रतिवर्ष ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन होता है। दूर-दूराज की टीमे यहां आकर खेलने में सूकून महसूस करती है। जिससे झाबुआ जिले का मशहूर ग्राउंड के नाम से पेटलावद का उत्कृष्ट विद्यालय का ग्राउंड जाना जाता है। इलेवन स्टार के खिलाड़ियों के विशेष सहयोग से ग्राउंड और पीच भी तैयार हो चुकी है। लगातार ग्राउंड पर पानी छिडकाऊ कर और रोलिंग कर तैयार कर रहे है। ताकि टीमो को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसी के साथ नपं की टीम ने भी यहां सफाई व्यवस्था कर ग्राउंड को और निखार दिया है।
यह टीमें लेगी भाग-
– टूर्नामेंट में 19 जनवरी को माॅर्निंग क्रिकेट क्लब, इलेवन स्टार ए, झकनावद, नवापाड़ा, करवड़, कल्याणपुरा, थांदला, कालीदेवी के बीच मुकाबले होंगे। 20 जनवरी को अंका 11, उमरकोट, रतलाम, मेघनगर, छोटा उदयपुर, ब्लेंडर 11, भंडारी 11, डी कंपनी के बीच मैच होंगे। 21 को मिनी 11, स्टार आरके 11, शिवाजी क्लब मेघनगर, 11 स्टार बी, झाबुआ, एमपी वारियर्स, कुशलगढ़, जोबट की टीम आमने सामने होंगी। वहीं 22 जनवरी को सारंगी, राणापुर, शांतिनगर युवराज 11, 5 स्टार, एसके 11, आदिवासी क्लब चापानेर, कुंदनपुर तिवारी 11, अंकलेश्वर की टीम के बीच मैच खेला जाएगा। प्रतिदिन 1 टीम सेमीफायनल में अपनी जगह पक्की करेगी। इसके बाद रविवार 23 जनवरी को इस टूर्नामेंट के 2 सेमीफायनल और 1 फायनल मुकाबले खेला जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.