असाड़ा राजपूत समाज द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु काड़ा किया वितरित  

- Advertisement -

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
स्थानीय चारभुजा पैदल यात्री संघ असाड़ा राजपूत समाज द्वारा असाड़पुरा में आयुर्वेदिक काडे़ का वितरण किया गया। समाज सदस्यों द्वारा बड़ी संख्या में रहवासियों व राहगीरों सहित अनेक ग्रामीण लोगों को काड़ा पिलाया गया। संघ के संचालक ओमप्रकाश सिंह राठौर, समाज के पूर्व अध्यक्ष हेमंतसिंह सिसोदिया, अध्यक्ष राजेशसिंह राठौर,  प्रेरणा क्लब संरक्षक उमेश वर्मा कछवाहा, शैलेंद्रसिंह राठौर, धर्मेंद्रसिंह राठौर, नारायण वर्मा, मिश्रीलाल राठौड,  योगेशसिंह सोलंकी, विक्रांतसिंह गजेंद्र सिंह राठौर का सराहनीय सहयोग रहा।
उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाकर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताये गये।  कोरोना से बचाव के लिये एवं प्रकृति  व मौसम में हो रहे सतत परिवर्तनों  से हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं। हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का ह्रास हो रहा है, नित नई बीमारियां जन्म  ले रही है, उन सभी से निपटने के लिए आयुर्वेदिक औषधियों गिलोय, तुलसी, ज्वार, तिर्गुण्डी, नीम, अश्वगंधा, घोडा़जीरा, चिरायल, मैथीदाना व तेलीय द्वारा निर्मित किया। कल 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करने की अपील की गई और इस पहल से भी वैश्विक बीमारी से रोकने के प्रयासों  का जन सामान्य द्वारा सराहना की गई।