अवैध रेत परिवहन के चार मामलों में हुई कार्रवाई

0

THAVD_SAND_YAMUNA_1547386fअलीराजपुर डेस्क। जिले में खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमद्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दोरान अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पाए गए वाहनों के विरूद्ध चार प्रकरण दर्ज किए गए थे। कलेक्टर वर्मा ने समस्त 4 प्रकरणों में खनिज का बाजार मूल्य का दस गुना कुल 1लाख 32 हजार रूपए का जुर्माना दिया गया। खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी के रेत का अवैैध परिवहन करते हुए चालक रामसिंह पिता कुवरसिंह पंचोली निवासी बाग ट्रक एमपी 09 जीएफ 4266 एवं वाहन मालिक संतोष मारू को 55 हजार रूपए, चालक अमित पिता सुनला वास्केल, ट्रक एमपी 45 एच 0307 एवं वाहन मालिक अमित वास्केल को 55 हजार रूपए, चालक सज्जन किराड़, ट्रेक्टर एमपी 69 ए 0574 एवं वाहन मालिक सज्जन किराड़ पिता मुकाम निवासी राक्शा को 11 हजार रूपए, ट्रेक्टर मालिक ज्ञानसिंह पिता प्रताप चोहान निवासी चिचलगुडा को हजार 11 रूपए का जुर्माना लगाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.