अवैध खनिज भरकर सड़कों पर परिवहन कर रहे वाहन, प्रशासन ने साधी चुप्पी

0

मंयक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में से प्रतिदिन अनेक ट्रैक्टर ट्रालियों में अवैध रूप से खनिज भरकर प्रशासन की नजर से बचने तथा अधिक फेरे लगाने के चक्कर में आंधी तूफान की गति से दौड़ रहे हैं जिससे कभी भी जनहानि की आशंका बनी रहती है ऐसे ही दौड़ रहे एक ट्रैक्टर ने बकरी को कुचल कर मार दिया पशुपालक ने मार्ग पर चक्का जाम कर दिया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा समझाकर मार्ग चालू कराया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चल रहे अवैध ईंट भट्टे तथा मटके बनाने वालों के यहां पर खेतों से अवैध तरीके से मिट्टी खोदकर तथा रेत भरकर लगभग एक दर्जन से भी अधिक ट्रैक्टर सुबह से रात तक आंधी तूफान की गति से दौड़ लगा रहे हैं अधिक से अधिक फेरे लगाने के चक्कर में यह वाहन यमदूत बन कर दौड़ाएं जा रहे हैं जिससे जनहानि की आशंका बनी रहती है।  12 फरवरी की दोपहर ऐसे दौड़ रहे ट्रैक्टरों में से एक ट्रैक्टर ने बकरी को कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई गुस्साए बकरी पालक परिवार ने घर के सामने ही सड़क पर बकरी रखकर चक्काजाम कर दिया, जिस कारण दोनों और भरे तथा खाली ट्रैक्टरों की कतार लग गई घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे तथा समझाइश देकर मार्ग खुलवाया एक जानकारी के अनुसार घटना के बाद भागे ट्रैक्टर का पता लगाकर बकरी पालक को मुआवजा दिया गया स्मरण रहे कि जितने टैक्टर दौड़ रहे हैं उनमें से अधिकांश ट्रैक्टरों के चालक अवयस्क तथा बगैर लाइसेंस वाले हैं जिस पर प्रशासन की नजर नहीं होने से वे बेखौफ वाहन दौड़ा रहे हैं कस्बे से बाहरी क्षेत्रों की तरह आबादी क्षेत्र में भी अंधाधुन वाहन दौड़ाने से प्रतिदिन जनहानि की आशंका बनी रहती है।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.