अलीराजपुर मे आज ” रामसिंह की चोकी” पर एक अनूठा रिकाड॔ बना ..यहाँ जिला प्रशाशन ने पुलिस ओर आबकारी के थानों मे रखी ₹ 6 करोड़ की शराब पर ” बुलडोज़र ” चढवा दिया ।
फिरोज खान “बबलू” EXCLUSIVE
अलीराजपुर जिला मुख्यालय से महज 2 किमी दुर ” रामसिंह की चोकी” गांव मे आज अलीराजपुर जिला ओर पुलिस प्रशाशन ने एक बड़ी कारवाई को अंजाम देते हुए जिले के 10 थानों ओर तीन आबकारी थानों मे विगत 2013 से 2016 के बीच बरामद की गयी 27 हजार 632 पेटी देशी – विदेशी अंग्रेजी शराब की बुलडोजर ओर जेसीबी चलाकर नष्ट की । आज नष्ट हुई शराब की कीमत ₹ 6 करोड़ आंकी गयी है ओर यह कुल 2 लाख 34 हजार लीटर कुल शराब है ।
