अभाविप के जनजाति प्रमुख पचाया ने किडनी की बीमारी से ग्रसित ग्रामीणों के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचकर किया रक्तदान

0

शिवा रावत, उमराली
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला जनजाति प्रमुख सावल सिंह पचाया ने रक्तदान किया। गौरतलब है कि जिला अस्पताल अलीराजपुर में एडमिट गणपत चौहान ग्राम खरपय के निवासी किडनी की बीमारी से जूझ रहे जिनको ब्लड कि आवश्यकता लगी तो एबीवीपी के कार्यकर्ता सावल सिंह पचाया ने लैब में पहुंचकर 300 एमएल रक्तदान दिया। इस दौरान पचाया ने बताया कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। गांव गांव में पहल करें जीवन में अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से कहीं फायदे है युवाओं को बड़ चड़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि समाज में फैली भ्रांतिया युवा ही दूर कर सकता हैं। इस वक्त मदन डावर, धर्मेंद्र पचाया, दीपक चौहान, बिट्टू चौहान, शिवम निमामा, गोविंद भयडीया, कादू डुडवे ननंका मावी सहित आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.