अब खेल खेल में पढ़ाई होगी स्कूलों में , “प्रथम संस्था”  नवाचारी शिक्षा पद्दति से शिक्षा पर आधारित प्रशिक्षण प्रारम्भ

0

ALIRAJPUR LIVE के लिए पियुष चन्देल…
आगामी नए सत्र में बच्चे स्कूलों में एक नए माहौल में खुद को पाएंगे, जो उन्हें बेहद सुखद एवम आश्चर्यजनक रुप से साथियों में पढ़ाई करने के लिए आकर्षित करेगा।
दरअसल जिले के कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा इन दिनों जिले की शिक्षा व्यवस्थाओं को नए सिरे से सुधारने की कवायद में जुटे है। इसी सिलसिले में गैर शासकीय संगठनों से भी अकादमिक सहयोग लिया जा रहा है। संस्था “प्रथम” द्वारा जिले के सोंडवा विकासखण्ड में शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्यों को देखते हुए एवम अन्य विकासखंडों के आग्रह पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस प्रयोग को सम्पूर्ण जिले में लागू करने का निर्णय लिया है।
सोमवार से डाइट अलीराजपुर में प्रारम्भ हुए इस प्रशिक्षण में अलीराजपुर, कट्ठीवाड़ा एवम सोंडवा के समस्त जनशिक्षक, खण्ड अकादमिक समन्वयकों के साथ बीईओ अलीराजपुर श्री संजय गांधी, बीआरसी अलीराजपुर श्री अविनाश वाघेला, बीईओ एवम बीआरसी सोंडवा श्री रामानुज शर्मा, बीईओ एवम बीआरसी कट्ठीवाड़ा श्री शरद क्षीरसागर सहित प्रथम संस्था के प्रशिक्षक श्री लेखनसिंह किरार, श्री राहुल सोनी, श्री शरद शर्मा, श्री प्रवीण घाइटे, श्री मुकेश मालवीय, श्री रविन्द्र रधुवंशी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संपादित कर रहे है।

आनन्द से भरपूर है ये अनुभव

प्रशिक्षण से जुड़े अनुभव बताते हुए प्रशिक्षणार्थी श्री महेंद्र सस्तिया, श्री नारायण शिंदे, श्री बलवंत वाघेला ने बताया कि यह प्रशिक्षण पिछले सारे अनुभव से बिल्कुल नया ओर अनूठा है। यहां सहभागिता कर खुद को बेहद आनंदित महसूस कर रहे है।
आगामी सप्ताह में सिलसिलेवार समस्त प्राथमिक ओर माध्यमिक शाला के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने की कार्ययोजना बनाई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.