अनाज मार्केट की प्रशासनिक समिति के चुनाव संपन्न, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
दाहोद अनाज मार्केट की प्रशासनिक समिति के चुनाव के लिए आज 3 अप्रैल मंगलवार के दिन मतदान किया गया था। आज हुए अनाज मार्केट के चुनाव में किसान विभाग की 8 बैठकों के लिए 23 प्रत्याशी एवं व्यापारी विभाग के 4 बैठकों के लिए 8 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने चुनावी दंगल में उतरे थे। आज सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चले इस मतदान में भीषण गर्मी के बावजूद भारी मात्रा में अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदार लंबी कतारों में दिखाई दिए। किसान विभाग के 657 में से 634 मत मतपेटी में पड़े तथा व्यापारी विभाग में 400 में से 386 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मार्केट समिति की पूरी चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई तथा इसके परिणाम 4 अप्रैल घोषित होंगे। मतदाताओं की लंबी कतारों एवं मतदान में भारी उत्साह को देखते हुए किसान और व्यापारी विभाग में कांटे की टक्कर होने का माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.