अनलॉक में मिली छूट से व्यापारियों में असंतोष, एसडीएम से मिलकर व्यापारियों ने रखा अपना पक्ष

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
जिला प्रशासन द्वारा प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में आयोजित की गई आपदा प्रबंधन बैठक के दौरान जिले को अनलॉक करने के लिए कुछ व्यापारियों को प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक व्यापार करने की अनुमति दी गई। परंतु प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय से अधिकांश अन्य व्यापारी नाराज हो गए। प्रशासन का आदेश जारी होने के बाद से लगातार सोशल मीडिया व व्यापारियों के ग्रुपों में प्रशासन के इस निर्णय पर बहस चलती रही। सोमवार प्रात: नाराज व्यापारी अनुविभागीय अधिकारी ज्योति परस्ते से मिल कर अपना पक्ष रखा। नगर के समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता साहूकारी संघ के विश्वास सोनी, कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष नितिन नागर, कपड़ा व्यापारी संघ के महेश नागर, शांतिलाल सोलंकी, अमित शाह, प्रदीप शाह, जितेंद्र चौरडिया, होटल व्यापारी संघ के दिनेश नगर, फुटवियर संघ के शब्बीर बोहरा एवं कुरेश बोहरा ने अपना मत रखते हुए कहा कि किराना व अन्य व्यापारियों को जिन्हें अभी छूट दी गई है वह पहले ही छूट में अपना व्यापार कर रहे थे, परंतु कपड़ा, होटल मोबाइल, हेयर सैलून व अन्य व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से बीते डेढ़ माह से ठप पड़ा है जिससे उनके परिवारों के साथ रोजी-रोटी की परेशानिया हैं, प्रशासन को इन व्यापारियों को भी अपना व्यापर खोलने का अधिकार देना था। व्यापारियों का कहना है कि वह भी सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड के नियमों का पालन करते हुए व्यापार कर सकते हैं, परंतु उनको व्यापार करने की अनुमति न मिलना समस्त एसोसिएशन व समस्त व्यापारियों में असंतोष पैदा कर रहा है। व्यापारियों का यह भी कहना है कि नगर की सब्जी मंडी व बैंकों में पूरे लॉकडाउन के दौरान भीड़ उमड़ी परंतु प्रशासन उन्हें नियंत्रित करने में असमर्थ रहा है। साथ ही आज व्यापार में मिली छूट के बात कई व्यापारियों के यहां कॉविड के नियमों को ताक पर रखा गया ।
अनुविभागीय अधिकारी ज्योति परस्ते ने जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय को ही मान्य किए जाने पर बल दिया व कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आदेश होने पर ही व्यापार की छूट प्रदान की जाएगी।