पियुष चन्देल अलीराजपुर
जोबट विकास खंड में आयोजित एम. शिक्षा मित्र के प्रशिक्षण का समस्त शिक्षको व अध्यापको द्वारा उसमे कमी व अन्य मानवीय कारणों के चलते एम. शिक्षा मित्र के प्रशिक्षण का बहिष्कार कर बायोमेट्रिक सिस्टम द्वारा अटेंडेंस करवाने की मांग की। अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के जिला सचिव लालसिंह डावर ने एम. शिक्षा मित्र से आने वाली दिक्कतो से अवगत कराते हुए मानवीय भूल, मोबाईल फक्शन में आकस्मिक खराबी, सेल फोन का घूम हो जाना, सर्वर प्रॉब्लम, शाला के अतिरिक्त अन्य स्थान पे शासकीय कार्य हेतु मीटिंग पालक संपर्क बैक आदि, न चाहते हुवे भी टेक्निकल समस्या के चलते 3 से 5 दिन का वेतन काटा जा सकता है। महिलाओं का लोकेशन भी ट्रेस रहेगा जिससे उनकी प्राइवेसी पर प्रश्न चिन्ह कई प्रकार की समस्याओं बताई