अदिति चौहान ने बॉक्सिंग जूनियर वर्ग में ऑल इंडिया में जीता स्वर्ण पदक

0

आलीराजपुर | कक्षा 8 वी मे अध्ययनरत छात्रा अदिति सुरेंद्रसिंह चौहान ने ईएमआरएस महू (इन्दौर) मप्र राज्य में गत 17 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2022 तक आंध्रप्रदेश ट्राइबल रेजिडेंशियल एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित तृतीय राष्ट्रीय खेलकुद समागम 2022 की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है | अदिति की इस उपलब्धि पर जिलेभर मे हर्ष व्याप्त है | 

प्रदेश और जिले का नाम किया रोशन

उल्लेखनीय है की अदिति चौहान ने आंध्र प्रदेश मे आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीतकर परिवार, प्रदेश, जिले और अपने गांव का नाम रोशन किया है | आदित्य की इस उपलब्धि से जिला गोरवमय हुआ है | अदिति के गोल्ड मेडल का ख़िताब जितने पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल, ओमप्रकाश राठौर, रमणसिंह सोलंकी,  सानी मकरानी,  खुर्शीद अली दिवान, राहुल परिहार, दिलीप पटेल, सोनू वर्मा, जीतू देवड़ा, पिंटू सेन सहित आदिवासी समाज एवं विभिन्न समुदाय के वरिष्ठजनो ने बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की | अदिति की इस उपलब्धि पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसी नेता महेश पटेल द्वारा अदिति का स्वागत कर सम्मान किया गया | इस दौरान पटेल ने अदिति को प्रोत्साहन राशि स्वरूप 5100 रुपए नगद भेट किए |

Leave A Reply

Your email address will not be published.