जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ मप्र संगठन 2 मार्च को सरकार का सम्मान व महाविरोध संग्राम करने जा रहे हैं। अतिथि शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 1 मार्च को शाहजहांनी पार्क की ओर कूच करेंगे। वहीं 2 मार्च को शाहजहांनी पार्क भोपाल में सुबह 10 बजे कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को उनका संकल्प याद दिलाया जाएगा कि सरकार बनने के तीन माह में कांग्रेस अतिथि शिक्षकों की सभी मांगे मानेगी। लेकिन अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण अभी तक नहीं हुआ और कमलनाथ सरकार अपने वादे भूल चुकी है। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश यह आह्वान कर रहा है अब इंतजार नहीं, निर्णय होगा या तो अतिथि शिक्षक नियमित होगा या फिर सरकार का महा विरोध का शंखनांद करेंगे। अतिथि शिक्षक संघ ने कहा कि 12 वर्षों तक अतिथि शिक्षकों को पूर्व सरकार आश्वासन देते रही है, लेकिन अब वे कांग्रेस सरकार से अपनी मांगों को मनवाकर ही रहेंगे।
)