अज्ञात कारणों से खलियान में लगी आग से लाखों की फसलें स्वाहा ,फसलों के साथ बैल गाड़ीया भी जली

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम बड़ा इटारा की मसानिया फलिया में लगभग 10 कृषकों की खरीफ की कटी हुई खलिहान में रखी सूखी फसल में अज्ञात कारणों से दोपहर को लगी आग में लाखों रुपयों की फसलें जलकर स्वाहा हो जाने के समाचार है जलती फसलों को देखकर कृषक परिवारों को रोते बिलखते देखा गया

हमारे आम्बुआ संवाददाता को हल्का पटवारी  अभिषेक पचाया ने बताया कि 12 फरवरी  को दोपहर लगभग 2 बजे के समय बड़ा इटारा की मसानिया फलिया में खलिहान में रखी 10 कृषकों की उड़द सोयाबीन तथा तुवर की सूखी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग की लपटें देखकर कृषक कथा परिवार एवं ग्रामीण दौड़े मगर सूखी फसल की आग मानों पेट्रोल की तरह जल रही थी ऊंची लपटों के बीच आग पर काबू पाया जाना मुश्किल रहा । फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण समय पर नहीं पहुंच सकी और फसलें जलकर खाक हो गई हल्का पटवारी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौका पंचनामा बनाया । एक अनुमान के मुताबिक लगभग 5 लाख के हानि की संभावना है हल्का पटवारी के अनुसार किसन, तेरसिंह, गजराज, मुकामसिंह, दिनेश, नानका, केशरसिंह, रतनसिंह, कुंवर सिंह, तथा केरमसिंह की फसलों के साथ ही तीन बैल गाड़ियां जो कि खलियान में खड़ी थी वे भी जल गई अच्छा यह हुआ कि खेतों में गेहूं की सूखी फसल भी खड़ी थी आग वहां तक नहीं फैलीं वरना अन्य कृषक भी बर्बाद हो जाते स्मरण रहे कि कई कृषक खरीफ फसलों को काटकर ढेर लगा देते हैं तथा अपनी सहूलियत के हिसाब से दाने निकालते हैं कई बार ऐसी ही खलियान में अज्ञात कारणों से आग लग जाती है और कृषकों की खून पसीने की कमाई स्वाहा हो जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.