अज्ञात कारणों से आग लगने से दो गरीब ग्रामीणों का उजाड़ा आशियाना

May

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
तालाब फलिया में आज दोपहर 3.25 बजे अज्ञात कारणों के आग लगने से दो मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। तालाब फलिया में रहने वाले थावरिया पिता खुनजी और दीता पिता खुनजी के मकान में अचानक आग लग जाने के कारण घर में रखा अनाज और घरेलू सामान एवं कृषि उपकरण जलकर खाक हो गए, जब आग लगी तब परिवार के सभी लोग खेत में काम कर रहे थे। अचानक लगी आग को पास में रहने वाले लोगों ने देखा और शोर मचाया, तब ग्रामीण लोगों इक_ा होकर आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल थी की ग्रामीणों ने भरसक प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सके। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर चौकी प्रभारी भीमसिंह सिसौदिया अपने मय स्टाफ प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय, मुकेश बरडे, आरक्षक कमल आदि लोगों के साथ पहुंचे एवं ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा इस आगजनी में करीब एक लाख से ऊपर का नुकसान आंका जा रहा है। ग्रामीण को उम्मीद है कि उसके आशियाने शासन की ओर से मदद मिल जाए तो उसे सिर छिपाने के लिए छत फिर से नसीब हो जाए।
)