अजब गजब हालात , CM ने श्रृण सेंशन होने की बधाई दी तो बैंक ने उसी केस को खारिज किया
अलीराजपुर Live के लिए ” फिरोज खान ” बबलू” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

कई बार सरकारी नियत के बावजूद बैंके योजना के हितग्राहीयों को अपने अहंकार का ऐसा ठेंगा बताती है कि हितग्राही मानसिक & आर्थिक & शारीरिक रुप से टुट जाता है । अलीराजपुर जिले मे एक दिलचस्प घटनाक्रम सामने आया है जिसमे मध्यप्रदेश के सीएम ” शिवराजसिंह चोहान” तक की हैसियत पर बैंक आफ बडोदा ने सवाल खडे कर दिये । लेकिन अलीराजपुर कलेक्टर & आवेदक युवक के रुख से अब बैंक आफ बडोदा जांच ओर कानूनी कारवाई के घेरे मे है । पढिए अलीराजपुर Live की यह विशेष पडताल ।
CM की हैसियत पर सवाल ??
