अगले बरस तू जल्दी आ की प्रार्थना के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

0

 मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ 

-: प्रथम पूज्य रिद्धि सिद्धि के दाता गौरी सूत गजानंद जी की प्रतिमाओं को 10 दिनों तक अपने घरों प्रतिष्ठानों पर स्थापित करने के बाद आज अनंत चौदस के शुभ अवसर पर जुलूस के साथ गाजे बाजे की धुन पर नृत्य करते हुए हथनी नदी में विसर्जित कीए।
भादो मास की चतुर्थी जिसे गणेश चतुर्थी की भी कहा जाता है को शुभ मुहूर्त में गणेश भक्त श्री गणेश जी की मूर्तियों की स्थापना विधि विधान के साथ कर सुबह शाम पूजा अर्चना करते हैं अनेक गणेश पंडाल सजाए जाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन कीर्तन करते हुए 10 दिनों तक धूमधाम के साथ मंगल मूर्ति गौरी सूत एकदंत प्रथम पूज्य श्री गणेश को विभिन्न प्रकार के फलो, मिठाई, मोदक, आदि का भोग लगाया जाकर अनंत चौदस के दिन भारी मन से गणबप्पा को विदाई दी जाती है आज 19 सितंबर को दोपहर 4:00 बजे से विभिन्न गणेश पंडालों की रंगारंग झांकियों के साथ डीजे की धुन पर रंग गुलाल उड़ाते हुए नृत्य करते युवाओं की टोलियां ने आंबुआ कस्बे में उत्सव की छटा बिखेरते हुए जुलूस हथनी नदी तक ले गए तथा वहां पर पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना आरती कर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की प्रार्थना के साथ मूर्तियों को पूर्ण श्रद्धा के साथ विसर्जित किया जुलूस तथा कार्यक्रम को सुरक्षित रखने हेतु थाना प्रभारी श्री योगेंद्र सजोतिया दल बल के साथ मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.