विश्व सेवा परिषद द्वारा मध्य प्रदेश सेवा रत्न अवार्ड से बीआरसी भंगुसिंह तोमर 30 दिसम्बर को होंगे सम्मानित

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले के छोटे से गांव चिखोड़ा विकासखण्ड सोण्डवा के फूलमाल क्षेत्र में जन्मे भंगुसिंह तोमर को अन्तराष्ट्रीय सामाजिक संस्था एवं देश की सबसे बड़ी जनकल्याण सामाजिक संस्था विश्व सेवा परिषद द्वारा “मध्यप्रदेश सेवा रत्न अवार्ड” के लिए चयन किया। श्री तोमर को एक साथ तीन विशिष्ट क्षेत्रों “शिक्षा, खेल एवं समाज सेवा” में उत्कृष्ठ सेवा योगदान के लिए यह अवार्ड दिया जा रहा है। तोमर ने पिछले 15 वर्षों से सोण्डवा विकासखण्ड में शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट सेवा देकर एक अलग ही पहचान बनाई है। जिले में मार्शल आर्ट गेम्स के लिये प्लेटफार्म तैयार किया और जिला कराते एसोसिएशन के सचिव के पद पर रहते हुये जिले के कई खिलाडियों को अन्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मंच उपलब्ध करवाया जिसमे खिलाड़ियों ने प्रदेश एवं जिला का नाम रोशन किया है। साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन(आकास) के जिला महासचिव एवं राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव के पद पर श अपने शासकीय कर्तव्य के निर्वाहन के साथ ही समाज कल्याण एवं सामाजिक जनजाग्रति तथा कर्मचारी हित मे सदैव तत्परता के जनहितैषी सेवा कार्य के लिए यह अवार्ड डॉ.बी.बी. राज अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक विश्व सेवा परिषद द्वारा 30 दिसम्बर 2020 को यह अवार्ड कोरोना संक्रमण को देखते हुये ऑन लाईन प्रक्रिया के माध्यम से प्रदान किया जावेगा। मध्य प्रदेश सेवा रत्न अवार्ड के लिए चयन सूचना पत्र श्री संजय सोनी अध्यक्ष विश्व सेवा परिषद मध्यप्रदेश द्वारा प्रेषित कर श्री तोमर को शुभकामनाएं दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.